बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

जन जागरूकता एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

Article Image

राजू खान:-
कोरिया /छत्तीसगढ़।नगर पंचायत पटना अंतर्गत ग्राम जमड़ी में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन विनायका हेल्थ केयर क्लिनिक के डॉ. रितेश कुशवाहा, श्री क्लीनिक के डॉ. शाश्वती संतरा, तथा लक्ष्मी डेंटल क्लीनिक एवं डायग्नोसिस सेंटर की डॉ. शिवानी सृजन अग्रवाल और डॉ. निष्ठा अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम सरपंच जमड़ी के तत्वाधान में संपन्न हुआ, शिविर में कुल 125 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयाँ वितरण किया गया, की गईं, उपचार में प्रमुख रूप से सर्दी-खांसी,मौसमी बुखार अस्थमा, गठिया,जोड़ों का दर्द,
शुगर,ब्लडप्रेशर,पथरी,चर्मरोग,पाइल्स, ल्यूकोरिया एवं गर्भाशय संबंधी समस्याएँ, दांतों की सड़न,मसूड़ों की सूजन,पायरिया आदि कई बीमारियों का परीक्षण व उपचार किया गया।

           चिकित्सकों ने की अपील

चिकित्सकों की अपील शिविर में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को मौसम परिवर्तन के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने,यौन संक्रमण से बचाव, तथा शराब,धूम्रपान, गुटखा-तंबाकू और अन्य नशा न करने की सलाह दी,

आयोजित शिविर मे मुख्य सहयोग जमड़ी सरपंच रविंद्र मिंस,नर्स स्वाति कुशवाहा,
फार्मासिस्ट रोहित साहू, लैब टेक्नीशियन दीपक कुशवाहा, सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦