बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई-अवैध रेत परिवहन में तीन वाहन किया जप्त

Article Image
तहसील पटना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई, वाहन मालिकों पर कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज,
खनिज अधिकारी बोले, अभियान निरंतर जारी रहेगा

राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़। कोरिया जिले में अवैध खनन और गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन कर  रहे चालकों पर कार्रवाई किया है।

तहसील पटना क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के दौरान रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए तीन वाहनों को मौके पर ही जप्त किया गया। गश्त के दौरान जब्त किए गए वाहनों को तत्काल प्रभाव से कब्जे में लेकर पटना थाना में अभिरक्षा में रखा गया है।
             जप्त वाहनों का विवरण
सोल्ड स्वराज ट्रैक्टर-वाहन चालक मौके से फरार हो गया जबकि सोल्ड महिंद्रा वाहन के मालिक  मुक्कू तथा सोल्ड स्वराज वाहन के मालिक जय प्रकाश साहू के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 की धारा 71 तथा खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नियमित निरीक्षण और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦