बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन112 मरीजो का उपचार

Article Image
राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़। दस वर्षो से लगातार अपना सेवा प्रदान कर रहे, डॉ:रितेश कुशवाहा का मंसा गांव के अंतिम छोर तक अपना सेवा पहुंचना और वंचित लोग जो अपने व्यवस्था या फिर आर्थिक स्थिति की वजह से स्वास्थ्य सेवा नहीं ले पाते हैं, उन तक इसका सीधा लाभ पहुंचाना और उनको जरुरत के अनुसार नि:शुल्क दवा वितरण करना गंभीर बीमारी का सलाह एवं उजीत इलाज का रास्ता दिखाना इनका मकसद इसी उदेश्य से नगर पंचायत पटना के अंतर्गत खजुराहिल स्कूल ग्राम कटकोना में विनायका हेल्थ केयर क्लिनिक के संचालक डॉ. रितेश कुशवाहा ,श्री क्लीनिक के संचालक डॉ. शाश्वती संतरा लक्ष्मी डेंटल क्लीनिक एवं डायग्नोसिस सेंटर के संचालक डॉ. शिवानी सृजन अग्रवाल एवं डॉ. निष्ठा अग्रवाल व सरपंच कटकोना के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में112मरीजों का उपचार एवं दवा वितरण किया गया इसमें सर्दी ,खांसी मौसमी बुखार ,के अलावा अस्थमा, गठिया, जोड़ों का दर्द, शुगर ,ब्लड प्रेशर, पथरी, चर्म रोग ,पाइल्स, ल्यूकोरिया, गर्भाशय से संबंधित बीमारियों, दांतों की सडन ,मसूड़े में सूजन, पायरिया, एवं मुख्य संबंधित बीमारियों, का उपचार किया गया। 
शिविर में चिकित्सकों ने बताया कि मौसम के अनुरूप साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, यौन संक्रमण से बचने के संबंध में, शराब ,धूम्रपान, गुटका तंबाकू ,व अन्य नशा ,न करने की सलाह दी आयोजित शिविर को सफल बनाने में काटकोना सरपंच ,नर्स स्वाति कुशवाहा, फार्मासिस्ट रोहित साहू, लैब टेक्नीशियन दीपक कुशवाहा, सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦