बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

उभरते हुए स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने में योगदान,विभिन्न संस्थानों एवं जिलों में कार्यक्रम आयोजित

Article Image
राजू खान
कोरिया/छत्तीसगढ़।रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के अधीन स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा “सीजी आइडियाथॉन 2025” का शुभारंभ किया गया है। यह राज्यव्यापी पहल विद्यार्थियों, स्टार्टअप्स तथा जमीनी नवप्रवर्तकों में नवाचार एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
सीजी आइडियाथॉन 2025 के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न संस्थानों एवं जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से युवा नवप्रवर्तकों एवं स्टार्टअप्स के संभावनाशील विचारों की पहचान एवं संवर्धन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को अपने नवाचारों का प्रदर्शन राज्योत्सव डेमो डे – पिचिंग इवेंट (नवंबर 2025 के प्रथम सप्ताह) में करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
मुख्य आकर्षण:
• ₹51,000/- तक की नकद पुरस्कार राशि
• विचार विकास हेतु प्री-इन्क्यूबेशन सहायता
• राज्योत्सव पैवेलियन में विचारों का प्रदर्शन अवसर

पंजीकरण की अवधि: 25 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025,

आवेदन हेतु लिंक: https://tinyurl.com/3vevdrr7

संबंधित संस्थानों से अनुरोध है कि वे अपने विद्यार्थियों, युवा नवप्रवर्तकों तथा स्टार्टअप्स को इस महत्वपूर्ण पहल में भागीदारी हेतु प्रेरित करें, जिससे वे अपने विचारों को साकार रूप प्रदान कर छत्तीसगढ़ राज्य के उभरते हुए स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने में योगदान दे सकें।

आइए, रजत जयंती वर्ष में नवाचार और उद्यमिता को नई दिशा देने हेतु एक साथ कदम बढ़ाए.
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦