बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

ऑनलाइन पोर्टल में रजिस्टर होने पर भी किया गया शिकायत,,मुख्य नगर पालिकाअधिकारी पर लगाए गए आरोप,

Article Image
कोरिया/छत्तीसगढ़। कोरिया नगर पंचयात पटना मे अटल आवास के नाम से पैसा लेने की शिकायत की गई है,,
शिकायत के संबंध में जब हमने सीएमओ से जानकारी चाही तो सिकंदर सिदार जानकारी देते हुए बताया की जो शिकायत की गई है, जिसका छानवीन मै खुद किया और आवेदक से संपर्क कर पता करने की प्रयास किया, जिस आवेदक ने शिकायत की है उसका फॉर्म पहले से ही भरा हुआ हैं,और जो पैसा आता है ओ सीधे हितग्राही के खाते मे आता है,अगर कोई फार्म न भरा हो और हितग्राही को रोज ऑफिस का चक्कर काटना पड़े तो शिकायत या फिर पैसा का आरोप कोई लगा सकता है,
लेकिन जिस आवेदक ने शिकायत की है,ओ निराधार है,उसका फार्म पहले से ही भरा हुआ ऑनलाइन है,उसने किसके कहने से ए झूठा शिकायत की है, उसे पूछने पर भी बोलने लगा कि मैं आप लोगों के बीच में नहीं आना चाहता हूं, आखिर ए बीच में कौन है किसके कहने से झूठा शिकायत किया गया इस संबंध में पूछने पर जवाब नहीं दे सका। आवेदन फॉर्म के बारे में आर्कटिक से जानकारी लिए जाने से संबंधित राकेश कुमार गुप्ता पिता श्री बनारसी गुप्ता के नाम से CH 33840825130032730 मो.7974322988 दिनांक 07/08/2025 को ऑनलाइन पोर्टल में ऑलरेडी पहले से रजिस्टर किया जा चुका हैं। 
फ़िर क्यू अफवाह कर झूठी शिकायत किया गया पूछने पर जवाब नहीं दिया। श्री राकेश गुप्ता खुद को पटना बीजेपी मंडल से मीडिया प्रभारी बताते हैं इस प्रकार की झूठी शिकायत/ भ्रमिक सूचना  फैलाकर क्या खुद की एवं अपने संगठन की छवि धूमिल करने का प्रयास करने मे लगे है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦