बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

कोरिया कलेक्टर ने लिया संज्ञान झूल रहे तार और लचर व्योस्था से ग्रामीणों को मिला निजात,,,

Article Image

आंगन वाड़ी के पास पोल से निचे की ओर झूल रहा तार बार-बार आपस मे सटने से बिजली की समस्या बना रहता था

राजू खान :-
कोरिया ग्राम पंचायत गिरजापुर तिवरीया पारा आँगन वाड़ी के पास बिजली पोल खंभा से निचे की ओर बिजली का तार झूल रहा था,बिजली की तार आपस मे सटने के कारण आए दिन बिजली की समस्या बना रहता था, जिसकी शिकायत सहायक अभियंता बिजली विभाग पटना को कई बार किया जा चूका था इसके बाद भी किसी प्रकार कोई पहल नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद इसकी जानकारी कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी को हुआ जानकारी होते ही कोरिया कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता बिजली विभाग को लगाया फटकार जिसके तुरंत बाद बिजली की पोल लगा कर तार को ऊपर कीओर टाइट किया गया,,बिजली की तार नीचे की ओर झूलने से आए दिन समस्या बना रहता था,कभी लाइट गोल हो जाना बिजली की लो वोल्टेज जैसे समस्या से ग्रामीण जूझ रहे थे,
वही बिजली की तार नीचे की ओर झूलने के कारण मवेशियों व मनुष्यो के ऊपर खतरा मंडरा रहा था जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने बांस का बलिया लगाकर तार को नीचे की ओर आने से रोक रखा था,, जिसकी शिकायत के बाद भी सहायक अभियंता बिजली विभाग पटना आँख बंद कर बैठे हुए थे,कोरिया कलेक्टर को जानकारी होते ही 24 घंटे के अंदर बिजली की पोल, लगाकर तार को टाइट कर मरम्मत किया गया,और बिजली की समस्या से ग्रामीणों को दिलाया निजातl
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦