बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

कर्नल सोफिया पर BJP मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी, कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर किया पुतला दहन,,,

Article Image

(भारतीय सेना की बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं” - कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा )
 
राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।भारतीय सेना की शौर्यशाली अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्यप्रदेश के मंत्री और भाजपा नेता विजय शाह द्वारा की गई शर्मनाक व अपमानजनक टिप्पणी को लेकर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कुमार चौक में कांग्रेस पार्टी ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन कर विजय शाह का पुतला दहन किया गया ।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विजय शाह का पुतला दहन कर गुस्से का इज़हार किया। सभी ने एक स्वर में यह कहा कि देश की बेटियों और सेना की वर्दी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस की स्पष्ट मांग — मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करें विजय शाह को
प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से विजय शाह को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। उनका कहना था कि जिस नेता की सोच इतनी गिरी हुई हो, उसे किसी भी सार्वजनिक पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। साथ ही, उन्होंने इस बयान को भारतीय सेना और महिला गरिमा का सीधा अपमान बताया।

इस दौरान : जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह,गणेश राजवाड़े,एजाज गुड्डू, राजू साहू, मनीष सिंह, अंकित गुप्ता, साहेब सिंह काकू, विकाश श्रीवास्तव,धीरज सिंह, मनोज दुबे,संतोष गोयन, विजय चक्रधारी, सोहेल, आर्यन, लालदास महंत एवंअनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦