बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

कोयला से भरी मिली लावारिस बोरी, क्या अवैध उत्खनन पर पुलिस लगा पायेगी रोक,,,

Article Image

राजू खान:-
कोरिया/छतीसगढ़। पटना थाना अन्तर्गत अवैध
कोयला का उत्खनन किया जा रहा है,जिसकी शिकायत पटना पुलिस को लगातार मिल रही है। पटना पुलिस देहात गस्त के लिए निकली थी तभी मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुरमा अन्तर्गत देवखोल जंगल मे लावारीस हालत में कोयला रखा हुआ है, पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो देवखोल जंगल में लावारिस हालत में जुट के बोरी में 20 बोरी कोयला रखा मिला,जो लगभग 8 क्विंटल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत लगभग 4000रु के आसपास बताया जा रहा है। पुलिस ने धारा 106 बी.एन.एस .एस का मामला पंजीबद्ध कर कोयला जप्त कर लावारिस कोयले के मालिक की तलाश में जुट गई है।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि देवखोल जंगल से लगातार अवैध कोयला का उत्खनन किया जा रहा है,जो रात के अंधेरों में 407 व पिकअप से लोड कर ईंट भठ्ठो में खपाया जा रहा है। इस अवैध कोयला की उत्खनन पर, क्या पुलिस रोक लगा पायेगी ए तो आगे देखने वाली बात है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦