बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

घुटरीटोला जंगल मे मिला लापता छात्र का शव,,जांच में जुटी पुलिस

Article Image

राजू खान:-
कोरिया जिला के पटना थाना अंतर्गत चम्पाझर में ब्रेड बेचने निकला छात्र पिछले 4 दिन से लापता था,जिसकी घुटरीटोला जंगल मे गला रेता शव मिला।
पटना थाना क्षेत्र में आज दोहरी मौत का मामला सामने आया जहां एक तरह एक नाबालिक ने अपने घर पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली जबकि दूसरे नाबालिक का शव चम्पाझर ग्राम के घुटरीटोला जंगल में गला रेता 
हुआ मिला।
मिली जानकारी अनुसार ये दोनों मौत का मामला एक दूसरे से जुड़ा हुआ है।दोनों मृतक नाबालिक है,और चम्पाझर ग्राम के रहने वाले थे, 20 नवंबर को अमन सिंह घर से ब्रेड बेचने निकला और लापता हो गया जब घर वापस नहीं आया तो 21 नवंबर को अमन सिंह के परिजनों के द्वारा पटना थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई,इस विषय में पुलिस के द्वारा जब जांच शुरू की गई तो डोकेश्वर सिंह पिता सुशील सिंह व अन्य को 22 नवंबर को पटना पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
पूछताछ कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर वापिस घर भेज दिया गया 23 नवंबर की सुबह 7 बजे  जब घुटरीटोला जंगल में डॉग स्क्वाड पुलिस और ग्रामीणों ने गुम हुआ बच्चा का खोजबीन कर रहे थे,तभी पुलिस को सूचना मिली कि डोकेश्वर के द्वारा अपने घर पर फांसी लगा ली गई है,,जिसकी सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस टीम ने पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र पटना भेज दिया गया।
तभी पुलिस की दूसरी टीम को चम्पाझर ग्राम के घुटरी टोला में गुमशुदा बालक अमन सिंह की गला रेता हुआ शव बरामद हुआ ।शव के कुछ दुरी नीचे की तरफ एक चाकू भी बरामद किया है। फिलहाल दोनो मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦