बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

24 घण्टे के भीतर आरोपी को कोरिया पुलिस ने लिया हिरासत में

Article Image




राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया पटना थाना अंतर्गत ग्राम तेंदुआ निवासी राजकुमार पटेल, उम्र 34 वर्ष, थाना पटना ने रिपोर्ट दर्ज करा कर।प्रार्थी ने बताया कि रात लगभग 08:30 बजे, वह राधेश्याम गुरुजी को चिल्ला कर बुला रहा था, तभी आरोपी संजय पनिका अपने घर के बाहर आया और प्रार्थी को गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगा। आरोपी ने कहा कि वह प्रार्थी को जान से मार देगा और फिर अपने घर के अंदर जाकर चाकू लेकर वापस आया। आरोपी ने हत्या करने की नीयत से प्रार्थी पर चार बार बाईं पसली में और एक बार दाहिनी छाती पर जोर से चाकू से वार किया, जिससे पीठ और गर्दन पर भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया।
 रिपोर्ट के आधार पर थाना पटना में अपराध क्रमांक 242/2024 धारा 296, 351(2), 109 भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना प्रभारी पटना ने
घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक कोरिया को दी जिन्होंने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की गई थी।
थाना प्रभारी पटना ने एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए ग्राम तेंदुआ के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने वहां आरोपी की तलाश की और घेराबंदी कर उसे दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦