बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

नशा मुक्ति अभियान के तहत मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण, एक दुकान को किया गया सील,,,

Article Image


राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया। जिला कोरिया में नशा मुक्ति अभियान (NCORD) के तहत नारकोटिक और साइकोट्रोपिक दवाइयों के क्रय-विक्रय पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से आज औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बैकुंठपुर शहर में संचालित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तम फार्मा, आर. के. मेडिकल एजेंसी, विजय मेडिकल स्टोर, आकाश मेडिकल स्टोर, और कुमार मेडकोस सहित अन्य दुकानों की जांच की गई।
निरीक्षण में अधिकांश दुकानों में नारकोटिक और साइकोट्रोपिक दवाइयों के दुरुपयोग के कोई प्रमाण नहीं मिले। हालांकि, आर. के. मेडिकल एजेंसी, बैकुंठपुर और आकाश मेडिकल स्टोर, प्रेमाबाग में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत कुछ अनियमितताएं पाई गईं। इन दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

इसके अलावा, विजय मेडिकल स्टोर, प्रेमाबाग में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के कारण उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया और दुकान में दवाइयों की बिक्री रोक दी गई। सभी संबंधित दुकानों को अपने वैध दस्तावेजों और प्रतिउत्तर के साथ शीघ्र ही उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय, जिला कोरिया में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए गए हैं।
जांच टीम में सहायक औषधि नियंत्रक संजय कुमार नेताम,  विकास लकड़ा, और आलोक मिंज सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। यह अभियान जिले में नशे के दुरुपयोग को रोकने के लिए की गई सख्त कार्रवाई का हिस्सा है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦