बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

पत्नी ने अपने प्रेमी एव उसके सहयोगी के साथ मिलकर की पति की हत्या,,,

Article Image

एमसीबी/छत्तीसगढ़।आखिरकार पत्रकार की मौत का गुथ्थी पुलिस ने सुलझा ली महज 24 घण्टे के अंतराल में बड़ी खुलासा हुआ।
पत्रकार की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है,एमसीबी पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में मौत के मामले को सुलझाने में सफलता पाई है।
पुलिस ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि  दिनांक 16.05.2024 को सुबह 06.15 बजे मोबाईल से सूचना मिला की मौहारी पारा चनवारीडांड ग्राउण्ड फारेस्ट डिपो के पिछे एक व्यक्ति का शव पड़ा है की सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंच कर सूचना की तस्दीक किया। कि मृतक रईस अहमद को अज्ञात आरोपी के द्वारा हाथ मुक्का एवं लात तथा हथियार से मारपीट चोट पहुंचा कर हत्या करना प्रथम दृष्टया पाया गया मृतक का भाई नसीर अहमद के द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका चचेरा भाई मृतक रईस अहमद की शादी करीबन 4-5 वर्ष पूर्व मौहारपारा के मो० याकूब की लड़की सफीना के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था दोनो दाम्पत्य जीवन से एक पुत्री पैदा हुई है। जिसकी उम्र 03 वर्ष रईस की पत्नी सफीना करीबन 04-05 माह पूर्व गढ़वा झारखण्ड के रहने वाला अलम के लड़का आरजू खान के साथ भाग गई थी जिसे रईस अपने साथ लेकर मनेन्द्रगढ़ आ गया था पिछले 01 डेढ माह से अपनी पत्नी एवं बच्ची को साथ लेकर मौहारीपारा चनवारीडांड में किराये के मकान लेकर रहता था दिनांक 15.05.2024 के रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक के साथ मारपीट कर हत्या कर उसके शव को फारेस्ट डिपो के पिछे ले जाकर फैक दिये थे,कि रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में धारा 302 के तहत मामला कायम किया गया है,
पुलिस अधीक्षक, जिला एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी सफीना से पुछताछ करने पर बताई की दिनांक 15.02.2024 को आरजू के पास फोन कर अपने पति रईस अहमद का हत्या कराने की योजना बनाई।

सोते समय ही मारपीट करना शुरू किया

पुलिस के अनुसार दिनांक 15.05.2024 के रात्रि करीबन 02.00 बजे आरजू अपने बुआ के लड़के खुशी के साथ मौहारीपारा मनेन्द्रगढ़ अपनी मोटर सायकल से आया आने के बाद सफीना के पास फोन किया तो सफीना दरवाजा खोली जिसके बाद दोनो मृतक रईस अहमद के बेड रूम में जाकर मृतक को सोते हुये हाथ मुक्का एवं लात तथा धारदार हथियार से मारपीट कर गले में गमछा बांध कर गला घोट कर हत्या कर दिये,तथा साक्ष्य को छिपाने के लिए मृतक के शव को फारेस्ट डिपो के पिछे ले जाकर रख दिये थे,आरोपीया सफीना खातून पति स्व० रईस अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी मौहारीपारा से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर आरोपिया के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया प्रकरण में धारा 201,120 (बी),34 भा.द.सं. जोडी गई है।बाकी दो अन्य की तलाश जारी है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦