बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

देर रात था युवक पटना मे,,,सुबह गोल्हासराई सड़क किनारे मिला शव,क्षेत्र में सनसनी,,,,

Article Image
कोरिया जिला अंतर्गत सरभोका के पास स्थित गोल्हा सराई गाँव में उस समय सनसनी फैल गई,जब  सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला।

सुबह-सुबह राहगीरों ने जब युवक को देखा तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी,जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर भारी हुजूम लग गई।
मृतक की पहचान नगर पंचयात पटना निवासी परसा पारा राहुल यादव के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है। 
वह माध्यमिक शाला पटना में कार्यरत था खाली समय शाम के वक़्त स्थानीय बिरयानी सेंटर में कार्य करता था।बीती रात करीब 11:30 बजे तक मोटरसाइकिल मे कुछ लोगों के साथ घूमते हुए देखा गया था। इसके बाद वह कहां गया और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई,यह फिलहाल असमंजस की स्थिति है।

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक देर रात तक पूरी तरह सामान्य दिख रहा था,लेकिन सुबह सड़क किनारे उसकी लाश मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई लोग इसे हादसा बता रहे हैं तो कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की आशंका जता रहे हैं। 

मृतक के भाई ने बताया कि राहुल देर रात घर नहीं लौटा तो पूछताछ पर पता चला दो लोग आये और उसे मोटरसाइकिल में बैठा कर ले गए वे कौन लोग थे पता नहीं चल पाया है,,संदेह उन लोगो पर जताया जा रहा है,वे लोग ही मार कर सड़क किनारे उससे फेंक दिए होंगे।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर

पटना थाना को सुचना मिलते ही पटना पुलिस और बैकुंठपुर पुलिस फॉरेंसिक टीम डॉग स्कार्ट के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक जांच-पड़ताल व पंचनामा  कर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दी।पुलिस मृतक के परिजनों और उसके परिचितों से पूछताछ कर घटना की वास्तविक वजह जानने का प्रयास कर रही है।इसके साथ ही आसपास की सीसी कैमरा फुटेज खंगालने मे जुटी गई है,,जिससे वास्तविक घटना की सच्चाई सामने लाया जा सके।फिलहाल मौत किस कारण हुई है इसकी जानकरी जाँच पूर्ण होने पर ही पुलिस बता पायेगी।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके में दहशत है,,लोगो की उम्मीद संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का रहस्य उजागर हो। 
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦