बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

बीच बचाव करने आए युवक को हमलावरों ने मारा चाकू,,एक पुलिस की हिरासत में अन्य फरार

Article Image

राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया नगर पंचायत पटना दारू भट्टी के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब 4 से 5 बाइक सवार युवकों ने अचानक एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में महेंद्र कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय महेंद्र दारू भट्टी के पास मौजूद था और किसी बात को लेकर हो रहे बहस का बीच-बचाव कर रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर चाकू से वार कर दिया।चाकू सीधे उसके पेट में जा घुसा। घटना के बाद स्थानीय कांग्रेसी नेता ने घायल महेंद्र को तत्काल पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रियाज खान ने बताया कि हमला बेहद अचानक और सुनियोजित था। हमलावर न सिर्फ चाकू से वार कर रहे थे, बल्कि उन्होंने आसपास मौजूद लोगों पर पत्थर भी फेंके और गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। 
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस वारदात के बाद एक युवक को पटना पुलिस ने पकड़ लिया है उससे पूछताछ कर रही है|
इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦