राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया जिला के नगर पंचायत पटना में NSUI के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कोरिया फरोग सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं छात्र शक्तियों द्वारा केक काटकर कर स्थापना दिवस मनाया।
उपाध्यक्ष फरोग सिद्दीकी ने कहा पार्टी का जिम्मेदारी मेरी पहली प्रथमिकता संगठन के साथ एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करना,
हमेशा सच के साथ खड़ा होकर अन्याय से लड़ता हु लड़ता रहूंगा लोगो की समस्या का मुद्दा उठाते हुए उन्हें न्याय दिलाने का कोशिश रहा है,,
लोगो के बीच जाकर उनकी समस्या से रूबरू होकर वार्तालाप कर संगठन के साथ एक जुट खड़े होकर आवाज उठाते रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुख्य रूप से पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष वसीम खान, पार्षद सौरभ सिंह,पार्षद बड़कू, जिला उपाध्यक्ष युका, सुजीत सोनी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सागर शर्मा,पूर्व जिला महासचिव रोहित कोरी, दिवाकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष NSUI राकेश साहू,मनीष पटवा,आशीष साहू,अदनान खान,देवव्रत रजक, प्रियांशु रवि,अरमान खान,तनिष, सुल्तान,मिराज, गुलामे गौस उपस्थित रहे।