बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगी स्कॉर्पियो में कर रहे थे गांजा की तस्करी,,,

Article Image
:(::74 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता )

:::पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगी स्कॉर्पियो में कर रहे थे गांजा की तस्करी:::
बरामद मादक पदार्थों की कीमत 11 लाख से अधिक, कुल जब्ती 31 लाख रुपये के करीब,,,
राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 74 किलो 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है,,, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹11,16,750/-बताई गई है। साथ ही,गांजा तस्करी में प्रयुक्त न्यू स्कॉर्पियो एन वाहन (नंबर CG 04 QC-7406) को भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब ₹20 लाख आंकी गई है।  

इस प्रकार, कुल ₹31,16,750/-की जब्ती के साथ कोरिया पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

:::आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बहादुर राम कुर्रे (पिता नन्दलाल कुर्रे, उम्र 34 वर्ष, निवासी बरहोल, थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर) और योगेश कुमार कुर्रे (पिता धरमपाल कुर्रे, उम्र 40 वर्ष, निवासी बुढार खालपारा, थाना पटना, जिला कोरिया) के रूप में हुई है। ये दोनों पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

:::ऐसे पकड़ा गया गांजा तस्करी का नेटवर्क

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व ओडिशा के संबलपुर क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ लाकर कोरिया जिले में खपा रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में,,,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल,,,के मार्गदर्शन व,,,उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू,,,की उपस्थिति में एक विशेष टीम गठित की गई।

दिनांक 03 अप्रैल 2025 को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो एन वाहन, जिस पर पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगी हुई है, में गांजा लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर,,,डुमरिया नाका,थाना पटना क्षेत्र,,,में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका।

वाहन की तलाशी लेने पर पीछे की सीट के पास चार बोरियों में गांजा छिपाकर रखा गया था। मौके पर मौजूद दोनों व्यक्तियों को तत्काल हिरासत में लिया गया।

आपराधिक पृष्ठभूमि
जांच में यह भी सामने आया है कि पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में थाना पटना में दर्ज अपराध क्रमांक **06/20 एवं 07/20 (धारा 20(C) NDPS Act)** के तहत भी गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल की सजा काट चुके हैं।

कार्रवाई में रही इनकी भूमिका सराहनीय
इस सफल ऑपरेशन में,,,थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान,,, सउनि लवांग सिंह,,,प्रआर अरविन्द कौल,,,आरक्षक सजल जायसवाल,,, रामायण सिंह,,,अमल कुजूर,,,प्रदीप साहू,,, राघवेन्द्र पुरी,,,श्याम सिन्हा,,,समीर जायसवाल अंकित जायसवाल,,,लालता राजवाड़े,,,एवं अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

क्या कहते हैं अधिकारी
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने बताया कि— मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी समाज के लिए बेहद घातक है। कोरिया पुलिस इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह की तस्करी को जड़ से समाप्त करने के लिए जिले में लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦