बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

नव युवक अखिलेश गुप्ता बने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष

Article Image


कोरिया/छत्तीसगढ़।पटना गोंडवाना पार्टी में अपना नाम पहचान बना कर सबके दिलों में बस जाने वाले अखिलेश गुप्ता को उनकी कार्य मेहनत को देखते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उन्हें युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष का कमान सौपा है, इसके बाद से ही अखिलेश गुप्ता को उनके दोस्त व परिजनों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं का सिलसिला जारी है,
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उनके लगन और मेहनत को देखते हुए उन्हें बड़े जिम्मेदारी का कार्यभार सौपा है उनसे पार्टी एव सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी को उचाई तक पहुचाने का कामना किया है।
इस मौके पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष,राजा राम ज्ञाता  किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोरे लाल कोराम,पार्टी के कोषा अध्यक्ष राम गोपाल सिंह मरकाम  सूर्यप्रताप नेताम,सोशल मीडिया प्रभारी महंत सिंह मरकाम  गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सलाहकार गोपाल सिंह मरकाम,व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦