(योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लिए आयुष विभाग–एसईसीएल के मध्य ऐतिहासिक एमओयू10 शैय्या युक्त केन्द्र से जिले में सुदृढ़ होंगी निवारक स्वास्थ्य सेवाएं)
एमसीबी/छत्तीसगढ़। एमसीबी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अपने सेंट्रल हॉस्पिटल के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग करते हुए मनेन्द्रगढ़ को 10 शैय्या युक्त योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के लिए जगह उपलब्ध कराई है। एसईसीएल के सकारात्मक एवं जनकल्याणकारी सहयोग से जिले के नागरिकों को योग, प्राकृतिक चिकित्सा तथा जीवनशैली सुधार आधारित सेवाएं सुलभ हो सकेंगी।
केन्द्र के प्रावधिक संचालन हेतु 05 जनवरी 2026 को कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान आयुष विभाग एवं एसईसीएल के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू एसईसीएल की सामाजिक प्रतिबद्धता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति उसके दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
यह समझौता प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम एवं मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। एमओयू पर एसईसीएल की ओर से डॉ. संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सेंट्रल हॉस्पिटल आमाखेरवा, मनेन्द्रगढ़ तथा जिला आयुष अधिकारी, एमसीबी द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर टीम एसईसीएल से श्री डी.डी. तिवारी, स्टाफ ऑफिसर (एचआर) उपस्थित रहे, जबकि श्री अमन नामदेव, मैनेजर (एचआर) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
एसईसीएल के सहयोग से स्थापित यह केन्द्र वर्तमान समय की बदलती जीवनशैली में बढ़ते तनाव, असंतुलित दिनचर्या एवं शारीरिक निष्क्रियता से उत्पन्न रोगों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केन्द्र के माध्यम से नागरिकों को योग प्रशिक्षण, प्राणायाम, प्राकृतिक उपचार पद्धतियां एवं समग्र स्वास्थ्य परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
एसईसीएल की यह पहल न केवल जिले की निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगी, बल्कि समाज में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। यह प्रयास एसईसीएल को एक संवेदनशील, उत्तरदायी एवं जनकल्याणकारी सार्वजनिक उपक्रम के रूप में और अधिक सशक्त पहचान दिलाने वाला सिद्ध होगा।