भतीजा ने पहले की चाचा की हत्या, फिर की आत्म हत्या,कुएं में कूदकर दी जान,
कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत ग्राम जमगहना के जूनापारा में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां 35 वर्षीय कौशल यादव ने 60 वर्षीय उपेन्द्र नारायण यादव पर फावड़े से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। अचानक हुई इस वारदात से पुरे गांव में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद जब परिजन और ग्रामीण घायल उपेन्द्र नारायण यादव को संभालने का प्रयास कर रहे थे,उसी दौरान कौशल यादव मौके से निकलकर पास स्थित एक कुएं में कूद गया।कुएं में गिरने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं। उपेन्द्र नारायण यादव किराना की दुकान चलाते थे, वारदात के समय दुकान बंद था इससे अंदाजा लगाया जा रहा है,उपेन्द्र नारायण यादव अपना दुकान बंद कर कही जा रहे थे तभी कौशल यादव ने उन पर हमला किया,ग्रामीणों का कहना है कि कौशल यादव मानसिक रूप से बीमार था।एक ही परिवार में एक साथ चाचा भतीजा दो मौत होने से पूरे गांव में शोक का माहौल है। सूचना मिलने पर पटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की विस्तृत छानबिन की जा रही है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦