नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस ने घेरा बीजेपी कार्यालय
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया -नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के धन शोधन आरोप पत्र पर संज्ञान लेने से इनकार करने के बाद, कांग्रेस ने आज गुरुवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। इस दौरान भाजपा के कार्यालय का घेराव करने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कोशिश को तैनात भारी पुलिस बल ने नाकाम कर दिया। जिसके बाद कांग्रेसियों ने सड़क पर ही बैठकर नारेबाजी की कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए यहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किया गया था,
भाजपा पर हमला बोलते हुए,पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि ‘‘’आज नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब हो गया। लोकतंत्र पर हमले और विपक्ष को दबाने की राजनीति के खिलाफ भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया। एजेंसियों का दुरुपयोग कर एक दशक तक हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व की छवि धूमिल करने के बाद अब भाजपा बेनक़ाब हो चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है , वह अंग्रेजों से नहीं डरी तो मोदी और बीजेपी से क्या डरेगी।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि,नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार केन्द्रीय एजेंसियों को विपक्षी आवाज को कुचलने के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को जनता की सेवा करने के लिए मिला है लेकिन वह संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल विपक्ष को परेशान करने के लिए कर रही है। जिसे कांग्रेस पार्टी कभी स्वीकार नहीं करेगी।
जरुरत पड़ने पर कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦