जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सहित जिलाध्यक्ष अभ्यर्थियों ने प्रेसवार्ता कर कहा — संगठन की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष
कोरिया/छत्तीसगढ़। कोरिया प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी सुश्री जरीता लैतफलांग एवं पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा पर रिश्वतखोरी के झूठे आरोप लगाए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया ने तीखा विरोध जताया। इस मामले में कांग्रेसजनों ने बृहस्पत सिंह के खिलाफ बैकुंठपुर थाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की।
इससे पूर्व राजीव भवन, कांग्रेस कार्यालय बैकुंठपुर में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस संगठन एक अनुशासित व पारदर्शी राजनीतिक संस्था है, जहां किसी भी प्रकार की धन लेनदेन या सिफारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि “प्रदेश में जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी एवं संगठन के निर्धारित मानदंडों के अनुरूप संपन्न हुई है।”
कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बृहस्पत सिंह द्वारा लगाए गए आरोप न केवल निराधार हैं बल्कि कांग्रेस पार्टी एवं उसके वरिष्ठ नेतृत्व की साख को धूमिल करने का प्रयास हैं। यह कृत्य पार्टी की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है।
पत्रकारवार्ता में उपस्थित जिलाध्यक्ष अभ्यर्थियों ने भी अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त करते हुए बृहस्पत सिंह के बयान का पुरज़ोर विरोध किया और कहा कि यह झूठा, भ्रामक एवं भड़काऊ बयान कांग्रेस संगठन की साख को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से दिया गया है।
पत्रकारवार्ता के उपरांत कांग्रेसजनों का प्रतिनिधिमंडल बैकुंठपुर थाना पहुंचा, जहाँ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर बृहस्पत सिंह के खिलाफ मानहानि, भ्रामक प्रचार एवं संगठन की छवि खराब करने के आरोप में FIR दर्ज कराई गई।
जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, बिहार लाल राजवाड़े, गणेश राजवाड़े, विकाश श्रीवास्तव, धीरज सिंह, सौरभ गुप्ता, विनोद शर्मा,अंकित गुप्ता, दिनेश राजवाड़े एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।