बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

अपनी जान गवा कर माँ ने बचाई अपनी बेटियों की जान--

Article Image


राजू खान:-

एमसीबी/छत्तीसगढ़। एमसीबी जिले के जनकपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम ढाब में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार एक माँ ने अपनी जान की परवाह न करते हुए माँ की ममता अपने बच्चो को जिन्दा रखने के लिए उन्हें दुर फेंकर दो मासूमो बच्चों की जान बचाई।

हाथी की हमले मे हुई मौत मृतक की पहचान इतवरिया के रूप में हुई है,जो अपने घर में दो बेटियों,चार वर्षीय जानकी और दो वर्षीय रामकली के साथ सो रही थी। देर रात अचानक एक जंगली हाथी ने घर को तोड़ते हुए हाथी अंदर जा घुसा,तब इतवरिया ने तुरंत दोनों बच्चों को गोद में उठाकर जान बचाने की कोशिश की और घर से भाग निकली। लेकिन हाथी ने हमला कर दिया।

 मृतक महिला ने दोनों बच्चियों को दूर फेंककर उनकी जान बचाई हाथी के हमले के दौरान महिला ने दोनों बच्चियों को दूर फेंककर उनकी जान तो बचा ली, लेकिन इस हादसे मे खुद को नहीं बचा सकी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तत्काल जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बड़ी बेटी जानकी का पैर फ्रैक्चर हो गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।ढाब गांव में इस घटना के बाद लोगो मे दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा हाथी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, और गांववासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦