राजू खान:-
एमसीबी/छत्तीसगढ़। एमसीबी जिले के जनकपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम ढाब में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार एक माँ ने अपनी जान की परवाह न करते हुए माँ की ममता अपने बच्चो को जिन्दा रखने के लिए उन्हें दुर फेंकर दो मासूमो बच्चों की जान बचाई।
हाथी की हमले मे हुई मौत मृतक की पहचान इतवरिया के रूप में हुई है,जो अपने घर में दो बेटियों,चार वर्षीय जानकी और दो वर्षीय रामकली के साथ सो रही थी। देर रात अचानक एक जंगली हाथी ने घर को तोड़ते हुए हाथी अंदर जा घुसा,तब इतवरिया ने तुरंत दोनों बच्चों को गोद में उठाकर जान बचाने की कोशिश की और घर से भाग निकली। लेकिन हाथी ने हमला कर दिया।
27°C
Mostly Cloudy