राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के तत्वावधान में गुरुवार को भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन राजीव भवन, कांग्रेस कार्यालय बैकुंठपुर में किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी, जिन्हें “आयरन लेडी ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता है, ने देश की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका त्याग, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अटूट संकल्प और दूरदर्शिता से देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ किया तथा स्वतंत्र भारत की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र की नींव को मजबूत बनाया। विचार गोष्ठी में उपस्थित कांग्रेसजनों ने दोनों महान विभूतियों के आदर्शों पर चलने और उनके सपनों का भारत साकार करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, महामंत्री बृजवासी तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, हेमसागर यादव, आशीष यादव, चंद्र प्रकाश राजवाड़े, श्रीवास्तव, धीरज सिंह, गणेश राजवाड़े, सुरेंद्र तिवारी, जाग्रीत कुर्रे, बंस गोपाल, एस एन मोदी, राजीव गुप्ता, शंकर सुमन रवि राजवाड़े, संगीता राजवाड़े, शैलेन्द्र सिंह, मिश्रा, अंकित गुप्ता, मनीष सिंह, धीरू शिवहरे, मीनू मांझी, संतोष गोयन, विजय चक्रधारी रामसाय सोरी, यशपाल एवं अनेकों कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।