राजू खान:-
सूरजपुर/छत्तीसगढ़।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की सह प्रभारी सुश्री ज़रिता लैथफलांग ने सूरजपुर जिला का ब्लॉक प्रतापपुर से “वोट चोर, गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सेमरा, सौत्तार एवं बैकोना में पहुँचकर आम जनता से संवाद किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोगों को जागरूक किया।
सुश्री लैथफलांग ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुनाव आयोग को अपना हथियार बनाकर जनता के मताधिकार पर हमला कर रही है। मतदाता सूची से लाखों आम लोगों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं ताकि वोट की चोरी कर सत्ता में बने रहा जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की जनविरोधी साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगी और सदैव जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस
अध्यक्ष कुमार सिंह देव उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता जान प्रभारी जालिम साय सेक्टर प्रभारी विजय नारायण कुशवाहा विनय मिश्रा भोला यादव रामसुख बाबूलाल मुकेश गर्ग सविता आयाम मंजू मेंस मुमशाद खान बाबू दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
27°C
Mostly Cloudy