कोरिया/छत्तीसगढ़।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के प्रभावी क्रियान्वयन का अवलोकन कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
भ्रमण की शुरुआत ग्राम डूमरिया से हुई, जहाँ मुन्नी दीदी के नेतृत्व में संचालित वाटर प्लांट इकाई का निरीक्षण किया गया। इस इकाई की पाँच महिलाएँ अब तक पानी की बोतल उत्पादन एवं विक्रय से 12 लाख रुपये की आय अर्जित कर चुकी हैं।
इसके बाद ग्राम छिदिया की आचार निर्माण इकाई का अवलोकन किया गया, जहाँ नीलम दीदी एवं उनके समूह ने 5 लाख 60 हजार रुपये की आय अर्जित की है।
ग्राम आनी में ज्योति समूह एवं माँ शारदा समूह की 25 महिलाएँ सक्रिय रूप से कोरिया मोदक लड्डू निर्माण में लगी हुई हैं। अब तक 38 लाख रुपये मूल्य के लड्डुओं की बिक्री कर यह इकाई जिले की सबसे सफल आजीविका गतिविधियों में शामिल हो चुकी है।
भ्रमण के अंतिम चरण में RSETI प्रशिक्षण संस्थान का अवलोकन किया गया। यहाँ 35 महिलाएँ पेपर बैग निर्माण का प्रशिक्षण ले रही हैं, जो भविष्य में आय का स्थायी साधन बनने के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा।
निरीक्षण के दौरान महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि शासन की लखपति दीदी योजना का लक्ष्य मेहनत, आत्मविश्वास और सामूहिक प्रयास से ही साकार होगा।
रजत जयंती महोत्सव एवं आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत किया गया यह कार्यक्रम इस तथ्य को रेखांकित करता है कि जिले की महिलाएँ शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से अग्रसर हैं।
इस अवसर पर एनआरएलएम (बिहान) योजना के जिला परियोजना प्रबंधक श्री तरुण रघुवंशी एवं संबंधित ब्लॉक के स्टाफ उपस्थित रहे।