कोरिया/छत्तीसगढ़। कोरिया जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में संचालित हुआ।
इस अभियान के तहत जिले के स्कूल, कॉलेज एवं छात्रावासों में छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया की रोकथाम तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो प्रायः 10 से 12 वर्ष की उम्र में शुरू होती है। इस दौरान किशोरियों के पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, ताकि वे स्वस्थ रहकर सशक्त परिवार एवं समाज के निर्माण में भूमिका निभा सकें।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि यदि किसी महिला या किशोरी में खून की कमी पाई जाती है तो तत्काल उसका एनीमिया उपचार शुरू किया जाए। अभियान के दौरान यह भी समझाया गया कि संतुलित आहार, आयरन-फोलिक एसिड की खुराक और नियमित जांच से एनीमिया को आसानी से रोका जा सकता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ विद्यालयों और छात्रावासों में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित हुईं। इनमें एनसीडी एवं टीबी स्क्रीनिंग, छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण, वीएचएसएनडी में टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच, सास-बहू सम्मेलन के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा, कुपोषण एवं एनीमिया पर जन-जागरूकता अभियान। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है।