भिगते बारिश में अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन,,, बोले- जंगल-जमीन हमारी है,,,,गोंगपा
कोरिया/छत्तीसगढ़। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के बैनर तले सैकड़ों किसानों और ग्रामीणों ने केंद्र - व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। जंगल जमीन हमारा है जैसे - नारों के साथ रैली मुख्य मार्ग से होती हुई कुमार - चौक पहुंची, जहां यह आमसभा में तब्दील हो - गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार - वनवासियों की पुश्तैनी जमीनें छीनकर बड़े उद्योगपतियों को सौंप रही है।
वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी - क्षेत्र में अत्याचार और लूट मचा रहे हैं, जबकि सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं। - आम जनता को मामूली कामों के लिए भी रिश्वत - देनी पड़ रही है। नेताओं ने दिवंगत संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम को श्रद्धांजलि देते हुए संघर्ष की - प्रेरणा उनसे मिलने की बात कही। साथ ही - चेतावनी दी कि यदि अफसरों का रवैया नहीं बदला तो हर सरकारी दफ्तर का घेराव किया।
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते गोंगपा कार्यकर्ता।
प्रदर्शन में गोंगपा के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कमरो, डॉ. उदय, राजा राम नेटी, निलेश पाण्डेय, राजा गीतगार सिंह, शिवकुमार यादव समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। सभा ने जंगल-जमीन और अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन तेज करने का संकल्प दोहराया।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦