सैनिकों एवं उनके परिवारों के लिए एक नई पहल की शुरुआत,लीगल सर्विसेस क्लीनिक का उद्घाटन,,,
राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर,कोरिया ने सैनिकों एवं उनके परिवारों के लिए एक नई पहल की है, जिसमें लीगल सर्विसेस क्लीनिक का उद्घाटन किया है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार, श्री शैलेश कुमार तिवारी, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन में स्थापित की गई है।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 150 सैनिकों एवं उनके परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता एवं परामर्श प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्लीनिक में पैरालीगल वालंटियर के रूप में भूतपूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जानी है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैकुण्ठपुर, रही। साथ ही इस उद्घाटन समारोह में श्री अजय सिंह चीफ, श्री के.बी. नामदेव डिप्टी, और समस्त स्टॉफ, साथ ही जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी जैसे कमांडर रणजीत सिंह, श्री जे.सी. मंडल, श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा, श्री विभाष चन्द्र सरकार, श्री डमरूधर मिश्रा, श्री गिरिवर प्रसाद, श्री चोकेन्द्र कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦