बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

शिवपुर चर्चा मुक्तिधाम मे बदहाली,,,नगर पालिका प्रशासन मौन,,

Article Image
कोरिया जिले के शिवपुर-चरचा नगर पालिका मुक्तिधाम इस समय बदहाली का शिकार हो चुका है। यहां अंतिम यात्रा के लिए आने वाले लोगों को अब श्रद्धांजलि देने की बजाय अव्यवस्था और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। मुक्तिधाम परिसर में जगह-जगह झाड़ियां उग आई हैं, चारों तरफ कचरे और गोबर के ढेर लगे हुए हैं, वहीं साफ-सफाई और रखरखाव के नाम पर कोई व्यवस्था दिखाई नहीं देती।

लोगों का कहना है कि मुक्तिधाम जैसे पवित्र स्थल का यह हाल बेहद शर्मनाक है। यहां कई अंतिम संस्कार होते हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन सफाई और मूलभूत सुविधाओं की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा। न तो बैठने की व्यवस्था है, न ही पीने के पानी की सुविधा। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


लोगों का कहना है कि जहां अंतिम संस्कार के वक्त इंसान पंचतत्व में विलीन होता है, उस स्थान की देखरेख करना नगरपालिका प्रशासन की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। लेकिन यहां जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही साफ झलक रही है।

अब सवाल उठ रहा है कि आखिर नगर पालिका प्रशासन, अध्यक्ष और उसके जिम्मेदार अधिकारी कब इस समस्या की सुध लेंगे? और क्या मुक्तिधाम जैसे पवित्र स्थल को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे या फिर यह उपेक्षा इसी तरह जारी रहेगी?

शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦