बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

वनांचल का हाटबाजार बनेगा प्लास्टिक मुक्त- ग्राम लटमा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक हटाने की अनूठी पहल,,,

Article Image

हर साप्ताहिक बाजार से हटेगा 20 किलो प्लास्टिक कचरा
राजू खान :-
कोरिया/छत्तीसगढ़। कोरिया जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद पंचायत सोनहत के ग्राम लटमा को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरुआत लटमा साप्ताहिक बाजार से हुई है, जहां हर सप्ताह भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा निकलता है।

ग्राम पंचायत लटमा ने यह ज़िम्मेदारी स्वयं उठाई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और बिहान योजना के सहयोग से यह अभियान संचालित किया जा रहा है। खास बात यह है कि स्व-सहायता समूहों की महिलाएं भी इस मुहिम में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। बाजार में जाकर महिलाएं दुकानदारों और ग्राहकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी दे रही हैं और वैकल्पिक पर्यावरण हितैषी विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

सप्ताहिक बाजार में 20 किलो प्लास्टिक कचरे की समस्या
ग्राम लटमा के साप्ताहिक बाजार में आसपास के लगभग 12 गांवों से लोग खरीदारी के लिए आते हैं। यहां खाने-पीने के सामान से लेकर कपड़े और घरेलू सामग्री तक की बिक्री होती है। बाजार के बाद औसतन 20 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा होता है, जो पर्यावरण और पशु जीवन दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा था।

इस समस्या के समाधान हेतु अब हर सप्ताह नियमित रूप से प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाने की अपील की जा रही है।

गांधी जयंती तक आदर्श ग्राम बनाने का लक्ष्य

ग्राम पंचायत लटमा के सरपंच श्री सीताराम सोनपाकर ने बताया कि 'हमें अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। महिलाओं के सहयोग से हर बाजार में दुकानदारों से आग्रह किया जा रहा है कि वे प्लास्टिक का प्रयोग न करें। हमारा लक्ष्य है कि गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक ग्राम पंचायत को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त बना लिया जाए और एक आदर्श प्रस्तुत किया जाए।'
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦