बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

समय-सीमा बैठक में अनेक विभागों को मिले कड़े निर्देश,,,

Article Image

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा,,,

जर्जर भवनों में स्कूल- आंगनबाड़ी संचालन पर लगाई रोक,,,
राजू खान :-
कोरिया/छत्तीसगढ़। कोरिया जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज जिला सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा सहित विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चिन्हित 154 जनजातीय ग्रामों में 17 विभागों की 25 योजनाओं का लाभ जनजातीय परिवारों तक पहुँचाने के प्रयासों की समीक्षा से की गई। आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा योजनाओं की स्थिति पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट निर्देश दिया कि जनजातीय परिवारों को शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खाद,धान व कृषि कार्यों में लापरवाही पर सख्त चेतावनी

कलेक्टर ने धान उठाव, खाद वितरण जैसे कृषि संबंधी विषयों पर मार्कफेड अधिकारी प्रीति भारद्वाज, सहकारिता के सहायक रजिस्टार श्री आयुष प्रताप सिंह और खाद्य अधिकारी श्री व्ही.एन. शुक्ला से जानकारी ली। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर तीनों अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि खरीफ सीजन जोरों पर है, लेकिन धान उठाव लक्ष्य से कम होना लापरवाही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अब भी सुधार नहीं हुआ तो कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

जर्जर भवनों में संचालन पर रोक

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में जर्जर भवनों में स्कूल, आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य केंद्र का संचालन न किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारी सीधे उत्तरदायी माने जाएंगे और कार्रवाई तय है।

प्रमाण पत्र प्रक्रिया में तेजी व मरम्मत कार्यों की समीक्षा के निर्देश

जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि इससे जुड़ी शिकायतें अब न आएं। साथ ही जिला पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी, स्कूल और अन्य भवनों की मरम्मत के लिए दी जाने वाली राशि का गुणवत्तापूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाए। निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक कर मरम्मत कार्यों की सघन समीक्षा करने के लिए कहा गया।

जनदर्शन आवेदनों का हो गंभीर अध्ययन

बैठक में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जनदर्शन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर उसका त्वरित और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरुण मरकाम,डी.डी. मण्डावी,डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, विनय कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦