तेंदुए का शिकार कर मध्यप्रदेश में तस्करी, तेंदुआ खाल के साथ शिकारी को किया गया गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ शहडोल वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वरा कार्रवाई कर दो शिकारी को गिरफ्तार किया.
राजू खान:-
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/छत्तीसगढ़। मनेंद्रगढ़ वनमंडल के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र से तेंदुए की खाल की तस्करी कर रहे दो शिकारियों को पकड़ा गया है. शहडोल और जनकपुर वन विभाग की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है.
छत्तीसगढ़ में शिकार, मध्यप्रदेश में तस्करी: शहडोल वन विभाग को पहले से सूचना थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति तेंदुए की खाल को बेचने के प्रयास में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही शहडोल वन विभाग की टीम सक्रिय हुई. जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने खुलासा किया कि वे एमसीबी जिले के जंगलों से तेंदुए का शिकार कर खाल मध्य प्रदेश में तस्करी करते हैं.
शिकारियों पर वन विभाग की कार्रवाई
मनेंद्रगढ़ वनमंडल ने दिखाई तत्परता: शहडोल वन विभाग की सतर्कता के बाद तत्काल मनेंद्रगढ़ वनमंडल से संपर्क किया गया. वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में जनकपुर परिक्षेत्र के रेंजर चरणकेश्वर सिंह ने एक विशेष दल गठित किया. इसके बाद शहडोल वन विभाग के साथ मिलकर दो टीमों ने कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में सघन छापेमारी शुरू की. यह संयुक्त कार्रवाई मंगलवार सुबह 11:30 बजे आरंभ हुई, जो कई घंटों तक चली. दोनों टीमें अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय रहीं. कुंवारपुर परिक्षेत्र के सगरा और गिरवानी गांवों में वन विभाग ने छापा मारा.
आरोपियों से तेंदुए की खाल और मूंछ बरामद: गिरवानी गांव निवासी रामनरेश उर्फ लटकू पिता रामदास के घर के पास एक गड्ढे से तेंदुए की खाल बरामद की गई, जिसे उसने मिट्टी में दबाकर छिपा रखा था. खाल की स्थिति देखकर अनुमान लगाया गया कि यह शिकार हाल ही में किया गया था. वहीं सगरा गांव निवासी रामप्रसाद उर्फ लालजी पिता जीवनलाल के घर से तेंदुए की मूंछ बरामद की गई, जिसे बाजार में भारी दाम पर बेचा जाता है. इसके साथ ही शिकार में उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री भी जब्त की गई है.
वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप: जनकपुर के रेंजर चरणकेश्वर सिंह ने पुष्टि की कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. यह सफलता शहडोल और जनकपुर वन विभाग की समन्वित रणनीति का परिणाम है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.