बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

निर्वाचन की तैयारी पर कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

Article Image
राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया
नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर पंचायत पटना में 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी नोडल अधिकारियों और उनके सहायकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने मतदान दलों के गठन, प्रशिक्षण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को समय पर प्रशिक्षित किया जाए और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। साथ ही,उन्होंने संपत्ति विरूपण की कार्यवाही सतत जारी रखने पर जोर दिया।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। प्रभारी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया कि कोई कमी न हो।

बैठक में आगामी राष्ट्रीय पर्व के लिए झांकियों की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने झांकियों के प्रस्तुतीकरण में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से बचने के निर्देश दिए।

इस बैठक में वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, राकेश साहू सहित सभी विभागीय अधिकारी और निर्वाचन स्टाफ उपस्थित रहे।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦