बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिला कोरिया का 70 सदस्यीय दल हुआ रवाना,,,

Article Image



राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 22 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इस भव्य उत्सव में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधताओं और युवा प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, कविता पाठन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कृषि उत्पादन प्रदर्शनी, रॉक बैंड और शिल्प कला जैसे अनेक आयोजन शामिल होंगे।
जिला कोरिया से 70 सदस्यीय दल आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रायपुर के लिए रवाना हुआ। दल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी शामिल हैं, जो राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
कलेक्टर ने दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह उत्सव न केवल छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान करता है।"
जिला पंचायत सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उनके कौशल और क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर है।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की लोक कला, संस्कृति और युवाओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। आयोजन को लेकर पूरे जिले के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦