सड़क बनाने से पहले नहीं दिया जमीन स्वामी को जानकारी,,, राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।कोरिया जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरडांड में PWD के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमें कई अनियमिताएं देखी जा रही है |
सबसे पहले तो ग्रामीणों को बिना बताए ही उनके जमीन के ऊपर से रोड का निर्माण किया जा रहा है,,,
जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नही,,,,
वहीं दूसरी ओर किसी एक व्यक्ति की पूर्ण रूप से जमीन के ऊपर सड़क का कार्य हो रहा है,,,,,
तथा प्रशासन उस जमीन के मालिक को एक सूचना देना भी उचित नहीं समझा, मनमानी ढंग से यह कार्य किया जा रहा है आखिर क्यों...?
जब इस संबंध में PWD एस.डी.ओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही जो किसी व्यक्ति के जीवन यापन करने वाले किसी खेत को एक तरफ लिया गया है,जिसमें सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, उसे भी निमानुसार घटाया जाएगा या कम किया जाएगा |
ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला,ग्रामीणों का सांफ कहना है कि इस तरह का मनमानी कार्य हमारे रोजी-रोटी को छिनने वाली कार्य है,जो हमे बिना जानकारी दिए हमारे जमीन को अधिकृत कर निर्माण कार्य pwd कर रहा है।हमारे जमीन का उचित मुहावरा शासन - प्रशासन दे अन्यथा हम धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।