बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

जिले का दूसरा नशामुक्ति केंद्र उद्घाटित,,,

Article Image
चिरमिरी को नशामुक्त करने नशामुक्ति केंद्र स्थापित।
एक साथ 15 लोगों को नशे की लत से दूर करने की बीड़ा उठाया शबरी सेवा समिति ने।
राजू खान:-
चिरमिरी/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा नशा मुक्ति केंद्र का रिबन खोलकर  शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज इस नशा मुक्ति केंद्र का शुभारंभ हो रहा है, जो नशे के आदि हैं उन लोगों को यहां लाकर उनका अच्छे से उपचार किया जाएगा और वे  नशे से मुक्ति होंगे।
नशा समाज के लिए बहुत बड़ी बुराई है हम तो चाहेंगे कि ऐसी नौबत ही ना आए कि नशा मुक्ति केंद्र में किसी को लाना पड़े, लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे बड़े बुजुर्ग युवाओं में नशे की लत होती है और धीरे-धीरे उसमें सोचने समझने की क्षमता कम हो जाती है और घर परिवार के साथ ही आसपास का भी माहौल खराब होने लगता है।  समाज में उस व्यक्ति को लोग दूसरे दृष्टि से देखने लगते हैं इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने नशा मुक्ति केंद्र भारत सरकार के माध्यम से छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण विभाग इसको संचालित कर रहा है और आज चिरमिरी में जिले का दूसरा नशामुक्ति केंद्र का शुभारंभ हुआ है।
ज्ञात हो कि चिरमिरि के गोदरीपारा में  जिले का दूसरा नशामुक्ति केंद्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों संपन्न हुआ। इस नशामुक्ति केंद्र में 15 नशे से पीड़ित मरीजों का इलाज व नशे की लत से बाहर निकालने का काम किया जाएगा। शबरी सेवा संस्थान लखनपुर ने इस बीड़ा को उठाने की जिम्मेदारी ली है और यह समिति 1992 से प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवा दे रही है। शबरी सेवा समिति लखनपुर के सचिव सुरेंद्र साहू ने बताया कि केंद्र में 22 दिनों तक काउंसलिंग की जाती है और उसके बाद भी हम उस शख्स का मॉनिटरिंग करते रहते है। केंद्र में और कुछ भी प्रारंभ करने की सोच रहे है समाज कल्याण विभाग और सरकार इस दिशा में जैसा मार्गदर्शन करेगी हम आगे बढ़ेंगे। 
विदित हो कि नशा मुक्ति केंद्र, जिसे पुनर्वास केंद्र भी कहा जाता है, नशे की लत से जूझ रहे लोगों को उनकी चुनौतियों से उबरने में मदद करता है. इन केंद्रों में मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञानिक जैसे विशेषज्ञ होते हैं, जो मरीज़ की समस्याओं का आकलन करके उपचार योजना बनाते हैं. नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान, मरीज़ को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। जिससे नशा मुक्त होते हैं।
उक्त कार्यक्रम में शबरी सेवा समिति के पदाधिकारियों के अलावा मंत्री जी काफिला और स्थानीय निवासी, भाजपा के स्थानीय नेता मौजूद रहे।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦