बेख़ौफ़ कलम , बेदाग़ सच... (राजू खान संपर्क - 8839314848)

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विज्ञापन हेतु संपर्क करें, राजू ख़ान (8839314848)

60 हजार की अवैध नशीली दवाइयां जप्त,5 लाख में बेचने की तैयारी थी

Article Image
राजू खान:-
कोरिया/छत्तीसगढ़।जिला में हो रहे अवैध कारोबार के चैन की कड़ी को तोड़ने का कवायद जारी
पुलिसअधीक्षक सूरज सिंह परिहार,के दिशा निर्देश पर पटना थाना की बड़ी कार्यवाही से प्रतिबन्धित नशीली इंजेक्शन एव अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगते देख कारोबारियों में मची हड़कम्प,,,,
मिली जानकारी अनुसार पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान को  मुखबिर से सूचना मिला था कि अम्बिकापुर से बस में एक व्यक्ति पटना की ओर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाई बेचने का फिराक में लेकर आ रहा है।पुलिस और खाध एंव औषधि प्रशासन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 60 हजार की अवैध नशीली दवाइयां पकड़ी मामले में ग्राम छिंदिया निवासी रामनरायण उर्फ  बबन पिता स्व: प्रेम साय को गिरफ़्तार किया गया है। जिसके पास से
अवैध नशीली दवा बुप्रेनार्फिन (डलफिन) एक हजार इंजेक्शन तथा एविल वायल एक हजार बरामद किया। जिसका कीमत अनुमानित 60  हजार है।लेकिन अवैध कारोबारी कई गुना अधिक दाम यानी 5 लाख तक मे इसकी विक्री करते है।मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर विवेचना में जुटी है।वही इस मामले में पुलिस का कहना है अवैध नशीली दवाओं का कारोबार में और भी नाम सामने आ सकते है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है,की कहा- कहा से नशीली दवाइयां की आपूर्ति करता है।जिससे और भी खरीदार-विक्रेता तक पहुच पाएंगे।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद पासवान,ड्रग्स इंस्पेक्टर आलोक मिंज,सउनि शैलेन्द्र त्रिपाठी,आर०रामायण सिंह, प्रदीप साहू,अमल कुजूर का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शेयर करें:
♦ इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦