आदिवासी युवती को न्याय दिलाने किया जाएगा धरना प्रदर्शन - विजय सिंह
राजू खान
कोरिया/छत्तीसगढ़। पटना-छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस व सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले जिला मुख्यालय प्रेमा बाग में 29 फरवरी को दुष्कर्म के बाद आदिवासी युवती पर जानलेवा प्रयास करने एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज में बरती गई लापरवाही के विरोध में व पीडिता को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस कोरिया जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि आदिवासी युवती के साथ हुई घटना व धरना प्रदर्शन के संबंध में कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराते हुए युवती को न्याय दिलाने की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने यह भी बतायबकी युवती बचरा पोंडी क्षेत्र की है जिसे गांव के 2 युवकों ने दुर्गा पूजा दिखाने के बहाने जंगल मे ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया और जान से मारने के लिए ज्वलनशील पदार्थ एसिड या तेजाब डालकर फरार हो गए, घटना से युवती बेहोश हो गई, होश आने पर घिसते हुए जंगल से बाहर आई, घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई, इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज में लापरवाही बरतते हुए आधा अधूरा इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया जिस वजह से पीड़ित युवती अपने घर में इस समय जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है ,3 महीना बीतने को है युवती को न्याय नहीं मिल पाया है।
27°C
Mostly Cloudy